ओडिशा में विकास ना होने के पीछे क्यों बताया जा रहा है कांग्रेस का
हाल ?
हाल ?
वीडियो
ओडिशा में विकास ना होने के पीछे क्यों बताया जा रहा है कांग्रेस का हाल ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बोलंगीर पहुंच गए हैं। वे यहां कई परियोजनाओं की शुरुआत की। इन परियोजनाओं में एक रेलवे लाइन और एक राजमार्ग बाईपास परियोजना शामिल है। ओडिशा के झारसुगुडा में प्रधानमंत्री मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) और अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और इसके अलावा वह बलांगीर और बिचुपली के बीच एक नये रेलवे लाइन की भी शुरुआत की। पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधत करते हुए कहा कि त्योहारों के इस पावन अवसर पर आप सब ओडिशा वासियों और देश के सभी नागरिकों को अनेक-अनेक शुभ कामनाएं।
No comments:
Post a Comment